WhatsApp New Features Secret Code : नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में बताने वाले हैं यह फीचर बहुत ही मजेदार फीचर में से एक होने वाला है व्हाट्सएप सीक्रेट कोड फीचर हाल ही में रोल आउट हो गया जो आने वाले समय में सभी के व्हाट्सएप में उपलब्ध हो जाएगा.
व्हाट्सएप अपने यूजर्स की रुचि के अनुसार नए-नए पिक्चर व्हाट्सएप के अंदर लाता रहता है हाल ही में व्हाट्सएप में एक सीक्रेट कोड भी चलाया है जिससे अब आप अपनी गर्लफ्रेंड से चैटिंग कर सकते है इस फीचर में आपकी गर्लफ्रेंड के साथ की गयी चैटिंग कोई नही देख पायेगा.
WhatsApp New Features Secret Code
व्हाट्सएप के इस न्यू फीचर में अगर आप किसी से चैटिंग करते हैं और आप चाहते हैं कि आपकी चैटिंग कोई और ना देख पाए तो आप इसमें सीक्रेट कोड लगा सकते हैं जिससे जब भी कोई आपको व्हाट्सएप चेक करेगा तो सेक्रेट कोड लगे हुए चैटिंग को नहीं पढ़ सकता वह तभी पढ़ सकेगा जब उसके अंदर वह सीक्रेट कोड लगाएगा.
WhatsApp Secret Code New Features का आनंद वे लोग लेंगे जो Secret चैटिंग करते है उनकी चैटिंग को कोई और न देख पाए, इस लिए वो अपनी चैटिंग में Secret Code लगा सकते है.
Mark Zuckerberg just announced a secret code feature for Chat Lock. 🔒 pic.twitter.com/xxs8p8uMto
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 30, 2023
WhatsApp New Features Secret Code का उदेश्य
व्हाट्सएप के नए फीचर WhatsApp New Features Secret Code का उद्देश्य यह है कि इसके अंदर आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाएगा और गोपनीयता पर ज्यादा ध्यान दिया गया है, अगर आपको लगता है कि आपकी चैट कोई और भी पढ़ रहा है तो आप Secret Feature का उपयोग करके अपनी चैटिंग को गोपनीय रख सकते हैं.
व्हाट्सएप सीक्रेट कोड में अगर आप किसी Chatting पर सिगरेट कोड लगते हैं तो हर कोई उसे Chats को नहीं पढ़ पायेगा,केवल वे ही लोग आपकी Secret चैटिंग पढ़ेंगे जिनको आपका Secret Code पता होगा.
WhatsApp Secret Code New Features का इस्तेमाल ऐसे करे
WhatsApp New Features Secret Code का इस्तेमाल करने के लिए निम्न step follow करे –
- सबसे पहले आपको जिस भी चैट को सीक्रेट करना है उसे पर लॉन्ग प्रेस करना है.
- लॉन्ग प्रेस करने के बाद कुछ विकल्प आपके सामने उपलब्ध होंगे.
- उन विकल्प में से आपको सीक्रेट कोड भी कल को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको एक ऐसा सीक्रेट कोड इनपुट करना है जो यूनिक हो.
- आपको यह सीक्रेट कोड याद रखना है क्योंकि जब भी आप अपनी सीक्रेट चैट को ओपन करेंगे तो यह सीक्रेट कोड आपको लगाना पड़ेगा.
- सीक्रेट कोड इनपुट करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है.
- अब आपकी Chats पर सीक्रेट कोड का फीचर ओपन हो जाएगा.
यह भी पढ़े –