OnePlus को धुल चटाने आ गया एक और नया स्मार्टफोन IQOO Neo 9 Pro

admin
5 Min Read

IQOO Neo 9 Pro: भारतीय मोबाइल बाजार में कई सारी स्मार्टफोन कंपनियां लगातार नए-नए फोन को पेश कर रही है। जिसमे हाल ही में भारत की कंपनी iQOO द्वारा कुछ समय पहले iQOO 12 और iQOO 12 Pro को लांच किया गया था। इन दोनों ही स्मार्टफोन के लांचिंग के बाद काफी बेहतर परिणाम देखने को मिला। जिसके चलते iQOO अब एक बार फिर बहुत ही शानदार स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। iQOO कंपनी iQOO Neo 9 Series सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Neo 9 Series launch In India

इस सीरीज में कंपनी ने दो शानदार स्मार्टफोन को रखा है। जिसमें पहला स्मार्टफोन iQOO Neo 9 और दूसरा iQOO Neo 9 Pro शामिल है। इस दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा 16GB रैम का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन की बेहतर चार्जिंग के लिए कंपनी द्वारा 120W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए अब स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी सभी जानकारियां जानते हैं।

iQOO Neo 9 Series Performance

अगर बात की जाए IQ के इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की तो कंपनी ने इसमें 9300 चिपसेट प्रोसेसर का प्रयोग किया है। यह प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 के आधार पर OriginOS 4 के लिए उपयोगी बनाती है। साथ ही यह भी बता दे कि यह स्मार्टफोन ड्यूल 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

iQOO Neo 9 Series Display

अगर बात करें इसमें मिलने वाली डिस्प्ले की तो इसमें कंपनी द्वारा 1500 रेजोल्यूशन पर आधारित 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले पंच हॉल के साथ प्लेट डिजाइन में बनाया गया है। वहीं कंपनी दावा करती है, कि यह डिस्प्ले मैक्सिमम 140Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है।

iQOO Neo 9 Series Camera

कंपनी के द्वारा अब तक इस फोन के कैमरा को लेकर कोई भी ऑफिशल नोटिस जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके बेहतर सेल्फी क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। यह सभी कैमरा Sony IMX9820 सेंसर पर आधारित है।

iQOO Neo 9 Series Battery

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन में मिलने वाले बैटरी की तो कंपनी द्वारा इसमें 5000 mAh का बैट्री पैक दिया गया है। जो की 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं कहीं स्मार्टफोन विशेषज्ञों का कहना है, कि यह स्मार्टफोन 120W चार्जर के साथ मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है।

iqoo neo 9 pro features and specifications

BrandIQOO
ModelIQOO Neo 9 Pro
RAM12 GB
Secondary Storage256 GB
Display6.78 Inch (17.22 CM)
Rear Camera50MP+2MP+2MP
Selfie Camera32Mp
Battery & Charger5500 mAh, 120W Super Fast Charger
ProcesserQualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Mediatek Dimensity 9300 SoC
USBType-C
Display PPI439 ppi
iqoo neo 9 pro features and specifications

iqoo neo 9 pro antutu score

अब हम iqoo neo 9 pro के antutu score के बारे में जानते है तो AnTuTu बेंचमार्क प्लेटफॉर्म iQOO Neo 9 Pro के उपनाम की पुष्टि करता है। स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि हैंडसेट एंटुटु बेंचमार्क में 2,334,911 अंक हासिल करने में कामयाब रहा है। फोन ने सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और यूएक्स टेस्ट में 524,383, 984,162, 483,234 और 343,132 अंक हासिल किए हैं।

iqoo neo 9 pro gsmarena

iqoo neo 9 pro का यह स्मार्टफ़ोन मार्किट में धूम मचा रखा है जिसको जल्दी से जल्दी लॉन्च किये जाने की संभवाना जताई जा रही है ।

यह भी पढ़े:

लो आ गया सोने का स्मार्टफोन Gold I Phone 15 Pro Max Rolex

Share This Article
By admin
Follow:
Hey, My Name is Mahii From Srimadhopur, Sikar, I Have Been Blogging Since 3 Years Ago. I Have 3+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I’m Pass Out BCA. (Bachelor of Computer Application).
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *