Vivo Y100i 5G Smartphone Launch Date In India खूबसूरत फीचर के साथ हुआ लॉन्च

Vivo Y100i 5G Smartphone Launch Date In India :हाल ही में Vivo अपने Y सीरीज फोन में एक और नये Phone को लॉन्च किया है, इसका नाम Vivo Y100i 5G है. यह फोन कम कीमत का फोन है, लेकिन इस फोन में 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज मिलता है. युवाओं को यह फ़ोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, इसकी डिजाइन और लुक देखकर युवाओं में काफी ज्यादा लुभाने वाली है, Vivo Y100i 5G फोन में दुअल कैमरा को मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस फोन में Full HD रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का LCD Display दिया जाता है फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट दिया गया है इसकी मल्टीटास्किंग के साथ अच्छी स्पीड मिलती है, Vivo Y100i 5G 12 GB रैम के साथ आता है, Vivo Y100i 5G फोन में 512 GB तक की मेमोरी मिलती है, Vivo Y100i एंड्रॉइड 13 आधारित ओरिजिनओएस 3 पर काम करता है।

Vivo Y100i 5G Smartphone Launch Date In India

यह फोन 28 नवंबर से चीन में बिकना शुरू हो जाएगा. इसको इंडिया में कब लाना है, इसके बारें में कंपनी के ओर से कोई ऑफिसियल जानकारी निकल कर नहीं आयी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो , कि इस फोन को Vivo V78 T1 के रीब्रांडिंग वर्ज़न को नए अपडेट के साथ लाया गया है और इसकी एक्सपेक्टेड कीमत रुपया हो सकता है. Vivo Y100i 5G Smartphone की सभी डिटेल्स को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है।

Vivo Y100i 5G Smartphone Battery & Charger

Vivo Y100i 5G Smartphone Y सीरीज के फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी दि है, जो लिथीअम – पॉलीमर बैटरी है. फोन में 5000 mAh की बैटरी जिसको चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. चार्जर के साथ USB Type-C केबल मिलता है।

Vivo Y100i 5G Smartphone Display

Vivo Y100i स्मार्टफोन में 6.64 इंच LCD Display दी गयी है यह फुल एचडी+ 2388 × 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गमट, 90HZ Refresh Rate, 240हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1500: 1 कंट्रास्ट रेश्यो का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Vivo Y100i 5G Smartphone Camera

Camera Features की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP अन्य लेंस LED फ्लैश के साथ मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP सेल्फी कैमरा मिलने के चांश है।

Vivo Y100i 5G Smartphone Specification

BrandVivo
ModelVivo Y100i 5G Smartphone
RAM8 GB
Battery5000mAh
Display6.64 Inch (IPS LCD)
UIOrigin OS
Launch DateMay Be 28 November 2023
Vivo Y100i 5G Smartphone Specification

यह भी पढ़े –

Leave a Comment