OnePlus 12 Launch Date in India: बाप रे! 64 MP कैमरा और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ इस दिन करेगा एंट्री

admin
4 Min Read

OnePlus 12 Launch Date in India : one प्लस एक पोपुलर कम्पनी में से एक है जो अपनी 10 वी anniversary पर एक नया फ़ोन लॉन्च करने जा रही है जिसमे एक 5400 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो इस फ़ोन को खाश बनती है चलिए इस फ़ोन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही में One Plus के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Weibo से जानकारी निकल कर आई है की one प्लस अपना नया फ़ोन OnePlus 12 Launch करने जा रहा है जो की one प्लस यूजर के लिए एक खुशखबरी है।

OnePlus 12 Launch Date in India

अगर प्रीमियम बजट के फोन को लेने के विचार में है, तो यह खबर काफी अच्छा होने वाला है. चीनी मार्केट में OnePlus 12 को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, इस फोन को इंडिया में अगले साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन में प्रोसेसर और कैमरा भी काफी दमदार दिया गया है. इस फ़ोन में खास बात यह है, इस फोन में Oxygen UI का सपोर्ट देखने को मिल रहा है. इस फोन 8 GB RAM और 128 GB स्टोरज दिया गया है. इसके स्टोरेज को इक्स्पैन्ड नहीं किया जा सकता है. यानी नही बढाया जा सकता है, चलिए अब फोन के बाकि चीजों के बारें में जान लेते है।

OnePlus 12 Phone Display

One Plus के इस फोन में 6.82 Inch का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले टाइप AMOLED है. इसकी डिस्प्ले में 1440 x 3168 Pixel का रेसोल्यूशन देखने को मिल रहा है, जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है. इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है।

One Plus 12 में 510 ppi पिक्सल डेन्सिटी को दिया गया है. One Plus 12 की डिस्प्ले की खास बात यह है, कि One Plus 12 गोरिला ग्लास v5 का पर्टेक्टशन देखें को मिलता है. One Plus 12 में पंच होल डिजाइन में डिस्प्ले को बनाया गया है. जो एक यूजर को आकर्षित करने वाला लुक है।

OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Phone Camera

One Plus 12 फोन में ट्रिपल कैमरा सेन्सर दिया गया है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐंगल जो f/1.7 के साथ आता है, और 48 MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 64 MP पेरिस्कोप कैमरा मिलता है, यह f/2.2 और f/2.5 की टेक्नॉलजी पर Based है. OnePlus 12 में सेल्फ़ी लेने के लिए 32 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर दिया गया है।

OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Phone Battery & Charger

one प्लस के इस OnePlus 12 को दमदार बनाने के लिए इसमे 5400 mAh का एक बड़ा battery मिलता है जो एक बड़ा point है जिससे इस फ़ोन में जान आती है साथ ही सबसे बड़ी बात यह है की इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100 w का fast चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 Phone Specification

BrandOne Plus
ModelOne Plus 12
Display6.82 Inch AMOLED Display
Camera64 MP
Battery5400 mAh
RAM8 GB
ProcesserSnapdragon 8 Gen 3
Charger100 W Fast Charging
Official WebsiteClick Here
OnePlus 12 Phone Specification

यह भी पढ़े –

Share This Article
By admin
Follow:
Hey, My Name is Mahii From Srimadhopur, Sikar, I Have Been Blogging Since 3 Years Ago. I Have 3+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I’m Pass Out BCA. (Bachelor of Computer Application).
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *