Oneplus के पसीने छुटा देगा यह Poco का पावरफुल स्मार्टफोन POCO C65

admin
5 Min Read

POCO C65 : पोको एक फ़ोन बनाने वाली जानी मानी कंपनियों में से एक है जो हाल ही में वन प्लस फ़ोन के पीसने छुटाने के लिए अपना नया फ़ोन POCO C65 लॉन्च करने जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है। POCO का नया स्मार्टफोन, पोको मोबाइल कंपनी ने पोको C65 को भारत में लॉन्च करने की लगभग पूरी तैयारी कर चुका है। पोको के इस स्मार्टफोन में ग्लोबल वेरिएंट के जैसा ही फीचर देखने को मिल जाएगा।

पोको स्मार्टफोन कंपनी शाओमी का फेमस ब्रांड है। भारत में पोको के स्मार्टफोन को रेडमी के जैसा ही पसन्द किया जाता है। जो की शाओमी का ही एक ब्रांड है। आज के इस लेख में आपको पोको के इस आने वाले फोन के बारे में सभी जानकारी मिल जाएंगे।

POCO C65 Specification पोको C65 फीचर

ModelPoco
BrandPoco C65
Display6.7 Inch
Screen ProductionGorilla Glass
Main Camera50 Mega Pixel
RAM6GB
Secondary Storage128 GB
ProcesserMediaTek Helio G85, Octa core (2 GHz, Dual Core + 1.8 GHz, Hexa Core)
Connectivity5G, 4G VoLTE, 3G, 2G
SIM CardDual
Battery5000 mAh
Body Color OptionBlue, Matte Black
पोको फ़ोन फीचर

POCO C65 Display

पोको कंपनी के आगामी स्मार्टफोन पोको C65 में कंपनी ने डिस्प्ले भी अच्छा खासा दिया है। इस फोन में 6.74 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 और स्क्रीन डेंसिटी 260 PPI का होगा। इसके अलावा इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। इस फीचर के मदद से फोन काफी स्मूद चलता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और Bezel-less के साथ Waterdrop Notch की सुविधा भी मिल रही है।

POCO C65 Camera

POCO के इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ा दिया जा रहा है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप को जोड़ा गया है। 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। इस फोन में आप @30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा सामने की ओर सेल्फी के लिए। 8 MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। सेल्फी कैमरे से भी @30 fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

POCO C65 Launch Date In India
POCO C65 Launch Date In India

POCO C65 Battery & Charger

पोको कंपनी के स्मार्टफोन पोको C65 में बैटरी का भी बढ़िया आप्शन उपलब्ध है। इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ दिया गया है। इस फोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 35 से लेकर 45 मिनट तक का समय लगता। इस मोबाइल में 23 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। और 114 घंटे तक गाने सुन सकते हैं। कॉलिंग के लिए 31 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

POCO C65 Processor

POCO company का आने वाला यह स्मार्टफोन POCO C65 में प्रोसेसर भी काफी अच्छा परफॉरमेंस देने वाला है। POCO C65 फोन में पोको ने MediaTek Helio G85 का बढ़िया प्रोसेसर यूज किया है। जो की एंड्रॉयड संस्करण 12 में सपोर्ट करता है।

POCO C65 Launch Date in India

पोको कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन POCO C65 के लॉन्च दिनांक का खुलासा हो गया है। कई टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों के अनुसार पोको कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 15 दिसंबर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े:

One Plus 12 Pro Release Date In India यह फ़ोन उडायेगा रातों की नींद

Share This Article
By admin
Follow:
Hey, My Name is Mahii From Srimadhopur, Sikar, I Have Been Blogging Since 3 Years Ago. I Have 3+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I’m Pass Out BCA. (Bachelor of Computer Application).
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *