One Plus 12 Pro Release Date In India यह फ़ोन उडायेगा रातों की नींद

admin
6 Min Read

One Plus 12 Pro Release Date In India: मोबाइल फोन बनाने वाली लोकप्रिय कम्पनी one plus एक नया फ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमे ऐसे-ऐसे फीचर आने वाले है जिनसे आपका मन कभी नही भरेगा, और आपका मन फ़ोन बंद करने का नही करेगा, तो बने रहे हमारे इस आर्टिकल में आपको One Plus 12 Pro Release Date In India और One Plus 12 Pro के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी One Plus 12 Pro फोन को चीन में लॉन्च कर चुका है। अब भारत में इस फोन को लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वनप्लस अपने लुक और कैमरे के मामले में कई बड़े स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देता है। आज के इस लेख में OnePlus 12 से जुड़ा हर जानकारी आपको मिल जाएगा।

One Plus 12 Pro Specification One Plus 12 Pro Feature

BrandOne Plus
ModelOne Plus 12 Pro
RAM12 GB
Secondary Storage256 GB
ProcesserQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Display6.82 inches, LTPO AMOLED Display 1440×3168 Px, (510 PPI) Screen Density, 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Punch-Hole
Camera64 Mega Pixel
Battery And Charger5400 mAh, With 100W Fast Charging Support
Connectivity5G, 4G VoLTE, 3G, 2G
Body Color OptionPale Green, Black & White, Rock Black
One Plus 12 Pro Release Date In India

One Plus 12 Pro Display

OnePlus 12 Pro में डिस्प्ले काफी बढ़िया देखने को मिलेगा। इस फोन में OnePlus 11 से बड़ा स्क्रीन साइज मिलने वाला है। वनप्लस के नए फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3168 और स्क्रीन डेंसिटी (510 PPI) में है।

इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। जो की फोन को स्मूथ चलाने में मदद करता है। स्क्रीन के सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी शामिल है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी दिया गया है।

One Plus 12 Pro Camera

वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में कैमरा काफी जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 MP का टेलिफोटो कैमरा, 3x जूम के साथ शामिल है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है।

One Plus 12 Pro से 8K @24fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए आगे की तरफ 32 MP का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी कैमरे से 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

One Plus 12 Pro Release Date In India
One Plus 12 Pro Release Date In India

One Plus 12 Pro Battery & Charger

वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन OnePlus 12 Pro में 5400 mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिलेगा। और 100W का Super VOOC Charging सपोर्ट भी दिया गया है। साथ में 50W का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है। चार्जर केबल इस फोन में USB Type-C दिया गया है।

One Plus 12 Pro को 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 26 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर 12 से 13 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

One Plus 12 Pro Processer

OnePlus 12 में बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मौजूद है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर यूज हुआ है। जो की बहुत ही लेटेस्ट और मजबूत प्रोसेसर है।

One Plus 12 Pro Release Date Oneplus 13 pro launch date in india

One Plus 12 Pro अभी के समय चीन में लॉन्च किया जा चूका है जिसके बाद अब इसकी इंडिया में लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। अनुमान लगाया जा सकता है की यह फ़ोन आने वाले साल 2024 के जनवरी माह में लॉन्च किया जा सकता है।

One Plus 12 Pro Release Date In India

One Plus 12 Pro Release Date In India: वनप्लस के तरफ से अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। की कंपनी इस फोन को कब लॉन्च करेगी। हालांकि वनप्लस ने अपने X अकाउंट पर OnePlus 12 pro का टीजर पोस्ट करते हुए कहा है। की ये फोन आने वाले साल 2024 में लॉन्च होगा। इसके अलावा फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक ये फोन 24 जनवरी 2024 को भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है।One Plus 12 Pro Release Date In India

One Plus 12 Pro Release Date In India

यह भी पढ़े:

आ गया इशारे से चलने वाला फ़ोन Realme GT 5 Pro Launch Date In India

Share This Article
By admin
Follow:
Hey, My Name is Mahii From Srimadhopur, Sikar, I Have Been Blogging Since 3 Years Ago. I Have 3+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I’m Pass Out BCA. (Bachelor of Computer Application).
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *