आ गया इशारे से चलने वाला फ़ोन Realme GT 5 Pro Launch Date In India

Realme GT 5 Pro Launch Date In India: हॉल ही में चीनी रियलमी स्मार्टफोन ब्रांड ने चीन में Realme GT 5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है.और इसे चीन में 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme GT 5 Pro में 12 जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है जो की फोन के UI और कुछ सोशल मीडिया ऐप्स पर काम करता है. कहने का तात्पर्य यही है की आप अपने हाथ के इशारे पर स्मार्टफोन को टच किये बिना चला सकता हैं. जैसे की स्क्रीन मिनिमाइज करना है, इधर-उधर स्क्रॉल करना है. स्क्रीनशॉट लेना है, आदि काम आप इशारे से करवा सकते है।

Realme GT 5 Pro Specification, Realme GT 5 Pro Features

BrandRealme
ModelRealme GT 5 प्रो
Camera50 Mega Pixel Sony
Display6.78 Inch 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले
Battery5400mAh
Charger100 W
RAM16 GB
ROM1 TB
Connectivity6G, 5G, 4G, 3G
Launch Dateअगस्त 2024 में संभावित
Realme GT 5 Pro Features

Realme GT 5 Pro Display

अब बात करते है की Realme GT 5 प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.78 Inch 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है, जिससे Realme GT 5 प्रो में चार चाँद लगते है इसकी display में आपको किसी प्रकार की कोई कमी देखने को नही देखने को मिलने वाली है।

Realme GT 5 Pro Camera कैमरा

Realme GT 5 प्रो फोन में पंच होल स्टाइल में 32MP का Selfie कैमरा मिलता है. रियर साइड में राउंड मॉड्यूल में ट्रिपल Camera Setup मिलता है जिसमें 50 MP का Sony LYT-808 मेन सेंसर ऑप्टिकल Image स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ, 50MP का Secondary कैमरा OIS और EIS दोनों सपोर्ट के साथ और एक Ultra-Wide एंगल लेंस 8MP का Sony IMX355 मिलता है।

Realme GT 5 Pro

Realme GT 5 Pro Battery & Charger बैटरी और चार्जर

Realme GT 5 प्रो में 100W Wired चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है जिसकी अभी पुष्टि नही की गयी है साथ ही इस फ़ोन में बड़ी बैटरी 5400mAh की दी जा सकती है।

Realme GT 5 Pro Design डिज़ाइन

Realme GT 5 प्रो डिज़ाइन के बारे में बात करे तो अभी कर समय इसके बारे में कुछ भी कह पाना थोडा असंभव सा है लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार इस फ़ोन की डिज़ाइन थोड़ी – थोड़ी apple फ़ोन के जैसे होने की संभावना जताई जा रही है।

Realme GT 5 Pro Officially Confirmed Features

लॉन्च से पहले Realme GT 5 प्रो को लेकर कई फीचर्स सामने आ गये हैं जिसमें से एक क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है। इसमें 1 TB दिए जाने की भी बात कही गई है। Realme GT 5 प्रो फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जायेगी। Realme GT 5 प्रो फोन पहले से बेहतर हीट डिसिपेशन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जायेगा, जिसका सरफेस एरिया करीब 10000mm स्क्वायर होगा और इसमें अपग्रेडेड टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा।

Realme GT 5 Pro Launch Date In India लॉन्च date realme gt 5 pro price in india

अभी तक आधिकारिक तौर पर ये जानकारी सामने नहीं है कि भारत में Realme GT 5 प्रो स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जायेगा. लीक्स की माने तो कंपनी Realme GT 5 Pro को इस नए साल में भारत में लॉन्चकर सकती है।

आने वाली और जानकारी के लिए जुड़े रहे.

यह भी पढ़े:

Upcoming Oppo Reno 14 Pro आयेंगे ये पावरफुल फीचर

6 thoughts on “आ गया इशारे से चलने वाला फ़ोन Realme GT 5 Pro Launch Date In India”

Leave a Comment