Redmi K70E Launch Date in India: ख़तरनाक कैमरे फीचर के साथ आएगा ये फ़ोन

admin
4 Min Read

Redmi K70E Launch Date in India: शाओमी स्मार्टफोन के दीवानों के लिए ख़बर आई है की शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Redmi K70E को चीनी मार्केट में पेश कर चुका है। जिसके बाद ये साफ हो गया है। की ये फोन अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन के सभी फीचर्स लीक हो चुके हैं। ये फोन भारत में रीब्रांड होकर लॉन्च होगा। नीचे पढ़ें फोन के अन्य विशेषताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi K70E Specification

BrandRedmi
ModelRedmi K70E
Camera64 MP
Display6.67 Inch 1220×2712 Px, (446 PPI) OLED Display
RAM12 GB
Storage256 GB
Battery55000 mAh
ProcesserMediaTek Dimensity 8300 Ultra
SIM CardDual
Connectivity5G, 4G, 3G, 2G
Redmi K70E Launch Date in India

Redmi K70E Display

शाओमी के आगामी स्मार्टफोन Redmi K70E में डिस्प्ले स्क्रीन भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाता है। 6.67 इंच 1220×2712 Px, (446 PPI) का बड़ा OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट, Bezel-less, पंच-होल डिस्पले भी शामिल है।

Redmi K70E Camera

शाओमी के इस नए फोन में कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छा दिया गया है। Redmi K70E में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 64 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 2 MP का मैक्रो कैमरा जोड़ा गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल रहा है।

इसके प्राइमरी कैमरा के मदद से 4k @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं आगे के तरफ इसमें 16 MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। आगे के कैमरे से आप Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

Redmi K70E Battery & Charger

Redmi K70E में आपको बैटरी भी काफी बढ़िया मिल रहा है। इस फोन में 5500 mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है। साथ में 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ मिल जाएगा।

इस फोन को 0% से पूरा 100% चार्ज होने में लगभग 34 मिनट का समय लगता है। इस फ़ोन को पूरा चार्ज हो जाने के बाद 12 से 13 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redmi K70E Processer

Redmi K70E Launch Date in India
Redmi K70E Launch Date in India

शाओमी के आने वाले नए मोबाइल फोन में प्रोसेसर की बात करें। तो प्रोसेसर भी इस फोन में काफी तगड़ा मिल रहा है। Redmi K70E में MediaTek Dimensity 8300 Ultra का पावरफुल प्रोसेसर उसे किया गया है। जो की MediaTek के पावरफुल प्रोसेसर में से एक है।

Redmi K70E Launch Date in India

Redmi K70E का ये फोन भारतीय मार्केट में कब आएगा। इसकी कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन टेक्नोलॉजी आधारित वेबसाइटों के अनुसार कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को भारत में आने वाले साल 2024 में 11 अप्रैल में लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है।

Redmi K70E ख़रीदे या नही

Redmi K70E फ़ोन आने वाले नये फ़ोनों में से एक है जिसमे कैमरा और इसके फीचर को ज्यादा स्पेशल बनाया गया है अगर आप कैमरे के शोकिन है तो यह फ़ोन आपके लिए सही शाबित हो सकता है।

यह भी पढ़े –

Share This Article
By admin
Follow:
Hey, My Name is Mahii From Srimadhopur, Sikar, I Have Been Blogging Since 3 Years Ago. I Have 3+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I’m Pass Out BCA. (Bachelor of Computer Application).
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *