Realme C67 5G Launch Date in India: Realme हाल ही में मोबाइल बनाने वाली कंपनी से यह जानकारी आई है की Realme कम्पनी भारत में अपने नए 5G फोन Realme C67 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है।
Realme कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के टीचर इमेजेस को भी शेयर किया है, कंपनी ने अपने इस नए फोन के कीमतों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक यह स्मार्टफोन बहुत ही सस्ते दामों में लॉन्च होगा, इसका कीमत भारत में लगभग रुपए से लेकर रुपए तक हो सकता है, अगर आप कम बजट में एक अच्छा फोन खोज रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी ख़बर है।
Realme C67 5G Specification
Brand | Realme |
Model | Realme C67 5G |
Display | 6.72 Inch 1080×2400 Px (IPS LCD) |
RAM | 4 GB |
Connectivity | 5G, 4G VoLTE And 3G, 2G Supported |
Battery | 5000 mAh |
Launch Date | Not Confirm |
Official website | Click Here |
Realme C67 5G Launch Date in India?
— King Yojana (@Mahiisaini7) December 9, 2023
Realme C67 Launch Soon#realme #realmec67 #RealmeC675g #RealmeC675GLaunchDateinIndia pic.twitter.com/jhPUYzCdMH
Realme C67 5G Battery & Charger
रियलमी कंपनी के आगामी स्मार्टफोन Realme C67 5G में बैटरी क्वालिटी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाएगा. इस फोन में 5000 mAh का तगड़ा बैटरी और चार्जिंग के लिए। USB Type-C Cable Port फास्ट चार्जिंग के साथ मिल रहा है. यह स्मार्टफोन कम समय में ही फुल चार्ज हो जाएगा।
Realme C67 5G Display
Realme के इस आगामी स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का 1080×2400 Px (IPS LCD) देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन की सुविधा भी उपलब्ध है।
Realme C67 5G Camera
बात करते है रियलमी कंपनी के नए स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी के बारे में तो यह फ़ोन कम कीमत का होने के बावजूद भी इस फोन में अच्छा खासा कैमरा देखने को मिल जाएगा. इस फोन में Dual Camera Setup को जोड़ा गया है. 108 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2MP कैमरा के साथ एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है. वहीं 1920×1080 fps वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा और सामने की ओर सेल्फी के लिए ।8 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में कम बजट के साथ बढ़िया कैमरा ऑप्शन उपलब्ध है।
Realme C67 5G Launch Date in India
Realme का ये नया 5G स्मार्टफोन किस दिनांक को लॉन्च होगा इसकी कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है, हालांकि ये स्मार्टफोन दिसंबर महीने में ही लॉन्च किया जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पता चला है, की ये फोन 14 दिसंबर को भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े –