Hot Cooked Meal Scheme : योगी आदित्यनाथ ने की एक और योजना का शुभारम्भ जाने पूरी जानकारी

admin
4 Min Read

Hot Cooked Meal Scheme: हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने एक नई योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम हॉट कुक्ड मील योजना, इस योजना के तहत 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को फ्री पौष्टिक खाना मिलेगा योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के शुभारंभ के समय छोटे बच्चों को खिलौने दिए जिससे छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशियां छा गई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योगी आदित्यनाथ ने Hot Cooked Meal Yojana का शुभारंभ 11 नवंबर 2023 को किया था जिसमें योगी आदित्यनाथ ने 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को अपने हाथों से खाना वितरण किया.

Hot Cooked Meal Scheme

हाल ही में अयोध्या के दौर पर गये हुए योगीआदित्य नाथ ने उत्तरप्रदेश में एक नई योजना “हॉट कुक्ड मील योजना” का शुभारम्भ किया है, इस योजना के तहत आगनबाडी के छोटे बच्चो को मिलेगा मुफ्त में पोष्टिक आहार.

Hot Cooked Meal Yojana के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने 403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में निर्मित होने जा रहे 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास भी किया गया है.

मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ ने योजना का शुभारम्भ करने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चो को अपने हाथों से खाना परोश कर उनके साथ तस्वीर भी ली.

Hot Cooked Meal Yojana के बारे में जानकारी Hot Cooked

Meal Yojana Overview

योजना का नामHot Cooked Meal Scheme
लाभ3 वर्ष से 6 वर्ष के छोटे बच्चो को पोष्टिक खाना
राज्यउत्तरप्रदेश
शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगीआदित्य जी ने
बजट403 करोड़
कब शुरू की11 नवम्बर 2023

Hot Cooked Meal Scheme का उदेश्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने हॉट कुक्ड मील Scheme का शुभारंभ किया इस योजना का उद्देश्य यह है कि इस योजना में छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा इस योजना से छोटे बच्चों के अंदर आंगनबाड़ी में जाने का जूनून रहेगा और वह हर दिन आंगनबाड़ी जाएंगे.

Hot Cooked Meal Yojana का शुभारम्भ के बाद बच्चो को बाटे मनपसंद खिलौना जिससे बच्चो के चहरे पर ख़ुशी छा गयी.

Hot Cooked Meal Scheme

इस योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक खाना मिलेगा जिससे छोटे बच्चों का शरीर कमजोर नहीं रहेगा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बहुत से गरीब घर के भी बच्चे आते हैं जो घर पर पौष्टिक और नहीं खा पाते ऐसे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी में पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा.

Hot Cooked Meal Scheme का लाभ

हॉट कुक्ड मील Scheme का लाभ लेने के लिए अपने घर के छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना शुरू करें इस योजना का लाभ वही बच्चे ले पाएंगे जो आंगनवाड़ी में जाते हैं और जिनकी उम्र 3 वर्ष से 6 वर्ष तक है ऐसे लोगों को आंगनबाड़ी केद्रो में हर दिन सुबह गरम-गरम पोष्टि खाना दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –

Share This Article
By admin
Follow:
Hey, My Name is Mahii From Srimadhopur, Sikar, I Have Been Blogging Since 3 Years Ago. I Have 3+ Websites Which I Manage by Myself. Currently I’m Pass Out BCA. (Bachelor of Computer Application).
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *