Gas Cylinder KYC Update News: यह खबर उन सभी लोगों के लिए जरुरी जिनके घर में गैस कनेक्शन है, गैस कनेक्शन धारक जो LPC गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। LPG Gas कनेक्शन कंपनियों द्वारा ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जा रहा है। इसके बारे में सभी गैस कनेक्शन धारकों को जानकारी होना जरूरी है।
सरकार ने यह अहम फेसला लिया है जिसमे राजस्थान के जितने भी उज्वला गैस कनेक्शन है उनको करवाना होगा अपना बायोमेट्रिक, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है।
Gas Cylinder KYC Update News
डीबीटी से जुड़े सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना जरुरी हो गया , अन्यथा आने वाले दिनों में उन्हें मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रहना पड़ सकता है। इसको लेकर भारत सरकार के तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने आवश्यक निर्देश जारी किये है।
इसके अनुसार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) व सामान्य गैस उपभोक्ताओं (Gas Customers) को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए उपभोक्ताओं को संबंधित वितरक के पास जाकर ई-केवाईसी (LPG Gas E-KYC) कराना होगा। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद से गैस एजेंसियों ने इस संबंध में कार्य भी शुरू कर दिया है।
सभी गैस कनेक्शन धारकों को आ रहा है यह SMS
हाल ही में आपके मोबाइल नंबर पर गैस कनेक्शन कंपनी द्वारा एक SMS आया होगा। जिसमें यह जानकारी दी गयी होगी कि “कृपया अपने इंडियन डिस्ट्रीब्यूटर या विकसित भारत संकल्प यात्रा स्थल पर जाकर अपना आधार प्रमाणीकृत कीजिए“
गैस कनेक्शन की E-KYC करवाना हो गया है जरूरी (Gas Cylinder KYC)
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सभी गैस कनेक्शन धारकों को अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप एक LPG GAS कनेक्शन धारक है, तो आपको जल्द से जल्द अपने GAS कनेक्शन की KYC(Gas Cylinder KYC Update) करवानी होगी। अगर आप अपने गैस कनेक्शन की KYC नहीं करवाते हैं, तोआपको नीचे दिए गए नुकसान उठाने पड़ सकते हैं:-
- आपका गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा.
- GAS कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी मिलना बंद हो जायेगी.
कहां करवाएँ गैस कनेक्शन की E-KYC (Gas Cylinder KYC)
E-KYC प्रक्रिया पूरी कराने के लिए अपने गैस एजेंसी में जाकर अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवा सकते हैं। साथ ही कुछ छेत्रों में ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप में जाकर भी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
LPG GAS कनेक्शन केवाईसी प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू कर दी गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की एलपीजी गैस ई केवाईसी करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। इसलिए अंतिम तिथि से पहले अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ले।
@MoPNG_eSeva My Gas Connection KYC has been done twice but neither I have received my Monthly Cylinder refills nor anyone is addressing this issue from distributor's end. pic.twitter.com/w7E481os25
— Abhay Pratap Singh (@abhay2610) May 13, 2020
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा?
बहुत से लोग इस बात से वंचित है की विकसित भारत यात्रा क्या है? तो हम आपको बता दे की 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत की थी।
इस यात्रा के दौरान आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि कई प्रमुख केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा योजनाओं के के लाभ के बारे में लोगों तक पहुंचने के लिए इस सरकार ने इस पहल को शुरू किया गया है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए भारत की सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाएगा.Gas Cylinder KYC Update
यह भी पढ़े:
Chief Minister Ladli Behna Yojana अभी हुआ बड़ा ऐलान, क्या है योजना जाने सब कुछ
Kanyadan Yojana: घर में लड़की है तो सरकार देगी 50,000 रूपये सीधे खाते में, ऐसे करे आवेदन
thank you sir
most welcome
ho gya