Upcoming New Smartphone: स्मार्टफोन की दुनिया में स्मार्टफोन के फीचर्स में इतने बदलाव किए जाते हैं कि हर साल यह नए-नए फीचर लेट रहते हैं ऐसा ही अब आने वाले फोनों के साथ होने वाला है जिनमें ai के फीचर्स आने वाले हैं, ai के बहुत से ऐसे फीचर है जो बहू मल्टीप्ल काम को एक सेकंड में कर देते हैं।
अभी देखा जाए तो स्मार्टफोन 5G होते हैं लेकिन आने वाले नए साल में हो सकता है Upcoming New Smartphone में 6G connectivity के साथ देखने को मिल सकते हैं, साथ ही आने वाले नए साल के जो भी स्मार्टफोन लॉन्च होंगे उनमें कैमरा बैटरी डिस्प्ले आदि फीचर्स में बदलाव किए जाएंगे और इन्हें पावरफुल बनाए जाएंगे।
Upcoming New Smartphone In 2024
आने वाले साल 2024 में बहुत से ऐसी धमाकेदार फोन लांच होने वाले हैं जिनमें फीचर्स बार-बार के मिलेंगे I Phone 16 Series, One Plus 12, Honor Magic 6, Samsung Galaxy S24, और Asus ROG Phone 8 जैसे बड़ी कम्पनीयों के फ़ोन नये साल में launch किये जा रहे है।
Upcoming New Smartphone In 2024 List
— King Yojana (@Mahiisaini7) December 4, 2023
1. One Plus 12
2. Apple I Phone 16
3. Asus ROG 8
4. Samsung Galaxy S24
5. Honor Magic 6
आने वाले साल 2024 में ये फ़ोन launch होने की सम्भावना जताई जा रही है .#upcomingphone #2024newphone #phone
I Phone 16 Series (i फ़ोन 16 सीरीज) Upcoming New Smartphone
आने वाले साल 2024 में एप्पल आईफोन की सीरीज 16 (I Phone 16 Series) रिलीज किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, आईफोन 16 सीरीज में हो सकता है एक नया वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है हाल ही में I Phone Pro और I Phone Pro Max ये 2 वेरिएंट ही देखने को मिलते है लेकिन आने वाले अपकमिंग सीरीज में आईफोन प्रो मैक्स के अलावा भी एक नया वेरिएंट मिल सकता है जो इन दोनों वेरिएंट से अधिक पावरफुल और प्रीमियम हो सकता है।
आईफोन की आने वाली नई सीरीज आईफोन 16 प्रो में टेलीफोटो लेंस भी लॉन्च किया जा सकता है, जो अभी I Phone 15 pro Series में देखने को मिलता है।
One Plus 12 (वन प्लस 12) Upcoming New Smartphone
वनप्लस 12 सीरीज का यह फोन मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा में है यह एक आने वाले फ्लैगशिप फोन में से एक है जो इस महीने की 5 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा, वनप्लस के अपकमिंग फोन में कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है साथ ही वन प्लस के फोन को Color OS 14 के साथ लॉन्च किए जाने की पुष्टि जताई जा रही है जिसमें 2K रेगुलेशन की डिस्प्ले मिलेगी।
वनप्लस का वनप्लस 11 सीरीज मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर फोन में से एक है जो एक प्रीमियम फोन है इसके बाद अब वनप्लस 12 सीरीज आने वाली है जो एक पावरफुल फोन में से एक होने वाली है, वनप्लस 12 में पावरफुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया इनकमिंग वॉइस कॉल हेलो है और साथी आपको पावरफुल फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Honor Magic 6 (हॉनर मैजिक 6)
हॉनर की हॉनर मैजिक सीरीज इतनी पॉपुलर है कि यह फोन आने वाले नए साल में हॉनर मैजिक 6 को लॉन्च करने में है, हॉनर मैजिक 6 में कॉल काम स्नैपड्रेकन 8 Gen 3 Processer मिलता है, आने में ऑनर के माया सिक्स के फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा लिख निकाल कर सामने नहीं आई है, सूत्रों के मुताबिक यह फोन कैमरे पर बेस्ट होगा जिसमें कैमरे के फीचर्स में ज्यादा बदलाव किए जाएंगे।
Samsung Galaxy S24 (सैमसंग गैलेक्सी s24)
सैमसंग की Galaxy S सीरीज के बारे में तो आज के समय में कौन नहीं जानता सैमसंग की s सीरीज टॉप फोन की लिस्ट में आती है जिसने पापुलरिटी के बारे में अपना नाम दर्ज किया हुआ है।
हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी s24 को लॉन्च करने की तैयारी में है जो साल 2024 की शुरुआती मंथ में देखने को मिल सकता है उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज में स्पेशल फीचर्स मिलेंगे जो s23 सीरीज से बेहतर होंगे साथ ही कमरे क्वालिटी को भी बढ़ाई जाएगी।
Asus ROG Phone 8 (आसुस रोग फ़ोन 8)
एसुस के मोबाइल फोन ज्यादातर गेमिंग के फोन के रूप में जाने जाते हैं जिनको गेमिंग पर फोकस करके बनाया जाता है हाल ही में Asus अपनी नई सीरीज Asus रोग फोन 8 को लॉन्च करने की तैयारी में है जो आने वाले साल 2024 के शुरुआती महीने में देखने को मिल सकता है।
इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ मिलेगा साथ ही गेमिंग फोन होने के नाते इसमें कूलिंग सिस्टम एलइडी डिस्प्ले और गेमिंग के कुछ मजेदार फीचर्स मिलेंगे।
ये Top 5 Upcoming New Smartphone In 2024 में से है जो साल 2024 में launch किये जाने की पूरी – पूरी संभावना जताई जा रही है ।
यह भी पढ़े –