Vivo X100 Pro इंतजार हुआ ख़त्म, सबसे कम समय में होगा चार्ज जाने पूरी जानकारी

Vivo X100 Pro: Vivo X100 Series Launched : Vivo x100 और Vivo x100 Pro में 16GB तक RAM और 1 TB तक स्टोरेज के साथ मार्केट में आया है , वीवो कंपनी ने चीन में अपनी Vivo x100 सीरीज कोआखिरकार लॉन्च कर दिया है, Vivo x100 और Vivo Smartphone में ब्रांड न्यू Mediatek Dimensity Processer और 6.7 Inch का AMOLED Display जिसमे आईपी 68 रेटिंग जैसे फीचर्स को ऐड किए हैं. वीवो x100 सीरीज में क्या कुछ है, खास चलिए जानते हैं Vivo X100 के सभी फीचर्स के बारे में ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo X100 & Vivo X100 Pro: वीवो x100 प्रो स्माटफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट का ऑप्शन दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Origin OS 4 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एम्युलेटेड आईटीपीओ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन 3000 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन में 4nm मीडियाटेड डायमंड सिटी प्रोसेसर को भी ऐड किया गया है। इस फोन में 16GB तक रैम को भी ऐड किया गया है।

Vivo x100 Pro Mobile Overview

BrandVivo
ModelVivo x100 Pro
Display6.7 Inch का AMOLED ITPO कर्व्ड डिस्प्ले
Camera50 Mega Pixel
RAMExtended Up To 16 GB
battery & Charger5400 mAh Battery And 50 W Fast Charger
Processer4nm Mediatek Dimensity प्रोसेसर
Official WebsiteClick Here
Priceमात्र 4999 युआन
Vivo x100 Pro Mobile Overview

Vivo X100 & Vivo X100 Pro कैमरा

अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो वीवो X100 प्रो में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप को दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी MX 989 1 इंच टाइप सेंसर को ऐड किया है जो कि OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सलस Zeiss APO सुपर टेलिफोटो कैमरा को भी दिया है।

Vivo X100 Pro

टेलीफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक बेहतरीन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर कैमरा को ऐड किया है। फोन में 1tb इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है।

Vivo X100 & Vivo X100 Pro कलर

वीवो x100 सीरीज को ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू, और वाइट कलर में लॉन्च किया जाएगा। यह एक नए वीवो के लिए उपलब्ध है। और इसकी बिक्री 21 नवंबर से शुरू होगी। फिलहाल भारत में इन हैंडसेट की बिक्री को लेकर कंपनी ने अभी तक किसी भी जानकारी को पुष्टि नहीं की है।

Vivo X100 & Vivo X100 Pro कनेक्टिविटी

अगर इस फोन के कनेक्टिविटी के लिएवीवो X100 प्रो में 5G, वाई-फाई7, ब्लूटूथ,NFC ,GPS ,OTG और USB TYPE C जैसे फीचर्स को भी दिया है। इस स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सीमिटी सेंसर ,ई कंपास , गायरोस्कोप, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल सेंसर को भी ऐड किया गया है। इस हैंडसेट में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। जो की इस फ़ोन को एक प्रीमियम लुक देता है। इस फोन में दस्त और वाटर रेजिस्टेंस के लिए ip68 रेटिंग को भी दिया गया है। Vivo X100 & Vivo X100 Pro Price

Vivo X100 Pro

Vivo X100 & Vivo X100 Pro बैटरी

Vivo X100 & Vivo X100 Pro: वीवो के इस फोन में पावर देने के लिए 5400 mAh की बैटरी दी गई है। और इसके साथ-साथ 100w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है, कि मात्र 12.5 मिनट में इस फोन को 50% तक चार्ज कर सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.05x 75.28×9.5mmऔर वजन 221 ग्राम होगा। Vivo X100 & Vivo X100 Pro Price

यह भी पढ़े –

Leave a Comment